Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा मे शामिल हुए कई चर्चित चेहरे

भाजपा मे शामिल हुए कई चर्चित चेहरे

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव में बीजे भी हो यदि उसने राम नाम का पटका धारण कर लिया तो उसके अभी पाप नष्ट हो जाते है। मंगलवार को भी भाजपा मे कई चेहरे दाखिल हुए जिसमें से कुछ विवादित रहे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी के नेतृत्व में मुफीद खाँन पूर्व प्रधान, कैंट सभासद समा अनवर जमाल, पूर्व सभासद अनवर जमाल सिद्दीकी, प्रधान वरौन इस्लामुद्दीन, पूर्व प्रधान अंसार, प्रधान दिलशाद खाँन, प्रधान मुवीन, प्रधान नसरूद्दीन, साहिद, अजय, अतीक, सिरा एमएमखाँन, शानू खाँन, भोले को भाजपा की सदस्यता दिलायी।वहीं पंजाबी सिंधी महासभा के अध्यक्ष व सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, अधिवक्ता संजय चावला, अनुराग तिवारी, नरेन्द्र विक्रम सिंह, अंशुमान, विनय चावला, ईश्वरदास शिवानी, सुधीर अग्निहोत्री, सुनील तिवारी, मनोज वाथम, दयाशंकर, हेमंत शिवानी, ब्रजेश बाल्मीकि, कमल यादव, सचिन मिश्रा, सुभाष पाल, सतेन्द्र यादव, चरनजीत कोहली, ऋषभ सक्सेना, कुलदीप ग्रोबर, शशांक पटवा, सुबोध वर्मा, सुधांशु श्रीवास्तव आदि शामिल हुए। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने भी शामिल कराए प्रधान व सभासद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी ने सभासद निर्मला शाक्य, दुर्गेश शाक्य सभासद, प्रधान रीता शाक्य, देवेंद्र शाक्य, महादेवी, रश्मि देवी, नेत्रपाल व महाराम प्रधान को बीजेपी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के सामने शामिल कराया।

Most Popular

Recent Comments