Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआढ़ती का निकला तालाब में मिला शव

आढ़ती का निकला तालाब में मिला शव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तालाब में मिले शव की शिनाख्त हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच की।थाना कादरी गेट के सातनपुर आलू मंडी रोड़ पर सेंट्रल जेल चौराहे के निकट कटियार कोल्ड के सामने सड़क किनारे भरे पानी में युवक की लाश उतराती हुई मिली थी। शव को कुटरा निवासी अजय कटियार ने देखा और पुलिस 112 को सूचना दी।सातनपुर निवासी आकाश पुत्र यशपाल ने शव की शिनाख्त पवन प्रताप पुत्र राजबहादुर निवासी सिबिल लाइन एलडीएम ऑफिस के निकट फतेहगढ़ के रूप में की। सूचना पर थानांध्यक्ष कादरी गेट अवध नारायण पाण्डेय, कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम, आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह, फील्ड यूनिट मौके पर पंहुची। भतीजे आकाश ने बताया की पवन की सातनपुर आलू मंडी में आढ़त थी। सूचना मिलने पर परिजनो में कोहराम मच गया। मृतक पवन प्रताप बीते सोमवार शाम से लापता था, इस संबध में उनके पुत्र अंशुमान उर्फ टीटू ने कोतवाली फतेहगढ़ को तहरीर दी। मृतक की पत्नी यशोधरा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर लोहिया अस्पताल में रखा दिया। डा. अभिषेक चतुर्वेदी ने उसकी मौत की पुष्टि की। कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम ने बताया की मृतक की गुमशुदगी दर्ज हुई है। जांच की जा रही है। शव का पोस्ट मार्टम कराया जायेगा।

Most Popular

Recent Comments