Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपृथ्वी दिवस पर मनाया 'भू अलंकरण दिवस'

पृथ्वी दिवस पर मनाया ‘भू अलंकरण दिवस’

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो ) संस्कार भारती द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को ‘भू अलंकरण दिवस’ के रूप में मनाया गया। जिसमे रंगोली के माध्यम से धरती माता का श्रृंगार किया गया।
शहर के प्राचीन कालीन पांडेश्वर नाथ शिव मंदिर में विधा प्रमुख हेमलता श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव आदि ने रंगोली बनाकर धरती माता का श्रृंगार किया । प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि संस्था हर वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस को भू अलंकरण दिवस के रूप में मनाती है, पृथ्वी मानव जीवन में अन्य जल आदि को उपलब्ध कराती है हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए की हम लोग इसका संरक्षण कर सकें। भू अलंकरण दिवस पर रंगोली में एक सांकेतिक भाषा के रूप में शंख,चक्र, गदा, तथा पदम् को उकेरा गया है ।
अध्यक्ष डा. नवनीत गुप्ता ने कहा कि हम सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाए और वृक्षों का संरक्षण करें। कोषाध्यक्ष अर्पण शाक्य ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए। साधना श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मी बहुत बढ़ रही है ऐसे में सभी लोग अपने घरों की छत पर पक्षियों के पानी रखे। कार्यक्रम में भू अलंकरण दिवस पर रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया । सचिव, दिलीप कश्यप, स्नेहा श्रीवस्तव, सुनीता सक्सेना,हेमलता श्रीवास्तव,संजीव बाथम, संजय गर्ग,प्रीति गुप्ता आदि रहे।

Most Popular

Recent Comments