Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगौवंश को जंगली जानवर नें बनाया निवाला, बाध होनें का दावा

गौवंश को जंगली जानवर नें बनाया निवाला, बाध होनें का दावा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) खेत में चर रहे गौवंश को जंगली जानवर नें अपना निवाला बना लिया| ग्रामीणों नें बाघ होनें का दावा किया है| पुलिस ने मौके पर आकर जाँच की| वन विभाग की टीम मौके पर झाँकने तक नही आयी|
थाना क्षेत्र के गंगा कटरी क्षेत्र में किराचन गांव में ग्रामीण गेंहू की कटाई कर रहे थे | उसी दौरान एक जंगली जानवर नें गौवंश को अपना शिकार बना लिया और झाड़ियों में खीच ले गया| ग्रामीण कुरेन्द्र पाल, जोगेंद्र सिंह, गिरीश चंद्र, नरेंद्र आदि ने बताया कि उन्होंने शिकार करते हुए देखा वह पंजे के भी निशान मौके पर पाये गये| ग्रामीणों नें बाघ होनें का दाबा किया| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी फोर्स के साथ मौके पर पंहुची और पड़ताल की| उन्होंने वन विभाग को सूचना दी लेकिन कोई वन अधिकारी मौके पर नही आया| फिलहाल ग्रामीणों में दहशत है| वन क्षेत्र अधिकारी राजकुमार नें बताया कि ग्रामीण भयभीत न हो सियार या लकड़बग्घा हो सकता है| आगे ग्रामीणों को दिखे तो फोटो खीच लें जिससे उसका रेस्क्यू किया जा सके |





Most Popular

Recent Comments