फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव के दौरान अपने सपा प्रत्याशी डा. नबल किशोर शाक्य के समर्थन में आये सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव नें जनसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि बीजेपी धोखेबाज पार्टी है| बीजेपी को हमारे परिवार से परेशानी है|
मोहम्मदाबाद के रोहिला चौराहे पर आयोजित जनसभा में शिवपाल सिंह यादव नें कहा कि बीजेपी नें देश व प्रदेश की जनता को धोखा दिया है| बीजेपी नें सत्ता में आने से पहले जो नारे लगाये थे उन पर खरी नही उतरी| जनता को 15 लाख खाते में देनें किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कोरा साबित हुआ| यूपी सरकार के मुखिया नें वादा किया था कि हर साल युवाओं को नौकरी देंगे, पिछले 10 सालों में कोई भर्ती ही नही निकली| हां भर्ती का फार्म भराकर बेरोजगारों से हजारों रूपये बसूल किये, युवाओं ने परीक्षा दी, वह परीक्षा देकर घर नही आ पाये और पर्चे लीक हो गये| पिछले 10 साल में 8 बार पर्चे लीक हुए | बीजेपी भ्रष्ट बेईमान और झूठी पार्टी है| उन्होंने सपा प्रत्याशी के समर्थन में 90 से 95 प्रतिशत मतदान करनें की अपील की|
सपा प्रत्याशी के जसमई रोड़ में एक गेस्ट हाउस में चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ करनें के बाद शिवपाल सिंह नें कहा कि बीजेपी पूरे प्रदेश में चुनाव हार रही है, जिससे वह हताश है| इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है| बीजेपी देश की सभी एजेंसियों को अपने पक्ष में करके चुनाव जीतनें के प्रयास में है| उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है, चुनाव आयोग को शिकायत का संज्ञान लेना चाहिए| उन्होंने कहा बीजेपी को सबसे ज्यादा परेशानी उनके परिवार से ही है| अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर व जिला महासचिव इलियास मंसूरी नें किया| इस दौरान जनपद प्रभारी मौलाना इरफान उल हक कादरी, जिला प्रभारी विनीत कुशवाह, पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, सपा प्रदेश सचिव मंदीप यादव, पूर्व व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, पूर्व महा नगर अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, जितेन्द्र यादव सिरोली , प्रदीप यादव आदि रहे|
बीजेपी को हमारे परिवार से परेशानी: शिवपाल
RELATED ARTICLES