Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोड़बेज में बैठने को लेकर यात्री का सिर फोड़ा

रोड़बेज में बैठने को लेकर यात्री का सिर फोड़ा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रोड़वेज बस की सीट पर बैठने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मौके पर पंहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की। थाना कादरी गेट के जनपद हरदोई के गोपामऊ निवासी लाल मियां अपनी चाची शाहिदा और भाभी मुन्नी के साथ जयपुर से कादरी गेट के रोड़वेज बस अड्डे पंहुचे। उन्हें हरदोई जाना था। बस मे सीट पर बैठने को लेकर फूल मियां का दूसरे यात्री से विवाद हो गया। विवाद मे हुई मारपीट में फूल मियां का सिर फट गया। पुलिस दोनों पक्षों को थानें ले आई। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जांच की। फूल मियां को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा। कादरी गेट के प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पाण्डेय ने बताया की दोनों पक्षों मे विवाद हुआ था, बाद में उन्होंने समझौता कर लिया।

Most Popular

Recent Comments