Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबहुजन क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नें दाखिल किया पर्चा

बहुजन क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नें दाखिल किया पर्चा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बहुजन क्रांति पार्टी के अधिसूचना जारी होनें के तीसरे दिन अपना नामाकंन पत्र दाखिल कर दिया| फिलहाल अभी तक बसपा, सपा व भाजपा के प्रत्याशियों नें अपने पर्चे दाखिल नही किये|
शनिवार को कोतवली फतेहगढ़ के ग्राम धन्सुआ निवासी बहुजन क्रांति पार्टी (मार्क्सबाद अम्बेडकरवाद के प्रत्याशी रंजीत सिंह पुत्र जीवा लाल नें अपना पर्चा दाखिल कर दिया| अभी भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत, सपा प्रत्याशी डा. नबल किशोर शाक्य व बीएसपी से क्रांति पाण्डेय का नामांकन दाखिल प्रमुख रूप से होना है जिस पर सभी की नजर बनी हुई है|

Most Popular

Recent Comments