Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदम्पति पर जानलेवा हमले में माँ-बेटा गिरफ्तार

दम्पति पर जानलेवा हमले में माँ-बेटा गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मकान कब्जे के विवाद में दम्पत्ति को ईटो-पत्थरों से पीटकर मरणासन्न किया गया|दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| पुलिस नें आरोप माँ-बेटा को गिरफ्तार कर लिया|
थाना कादरी गेट के श्याम नगर भोपतपट्टी निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र सुदामा लाल नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा कि वह श्यामनगर स्थिति अपने मकान में दीवार बना रहा था, लेवर मिस्त्री काम कर रहे थे, तभी अचानक पड़ोस में रहने वाले चन्द्रपाल पुत्र रामलाल, चन्द्रावती पत्नी चन्द्रपाल, अवनेश पुत्र चन्द्रपाल, अग्निवेश पुत्र चन्द्रपाल निवासी श्यामनगर भोपतपट्टी अचानक जान से मारने की नियत से गालीगलौज करते हुये सुरेन्द्र व उसकी पत्नी पर एक राय होकर हमलावर हो गये और सभी ने ईटे उठाकर सिर पर और पैरों पर ताबडतोड़ जान से मारने की नियत से वार करने लगे साथ में धारदार हथियार से भी वार किया| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 324, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया| शुक्रवार को थाना पुलिस नें दो आरोपी चन्द्रावती पत्नी चन्द्रपाल, अवनेश पुत्र चन्द्रपाल को गिरफ्तार कर लिया|

.

Most Popular

Recent Comments