Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबारात में बैंड का भुगतान ना करनें पर विवाद

बारात में बैंड का भुगतान ना करनें पर विवाद

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात आयी बारात के बैंड का भुगतान ना करनें पर मामला पुलिस के पास पंहुच गया| बैंड कर्मियों नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम उधरनपुर निवासी ऋषिदेव की पुत्री की बीती रात बारात आयी थी| जिसमें वर पक्ष की तरफ से बैंड 27 हजार रूपये में नन्हे खां का बैंक बुक किया था| नन्हे खां नें बताया कि उन्हें 3 हजार रूपये नकद दिये गये थे और 24 हजार बारात वाले दिन दी जानी थी| नन्हे का आरोप है कि बैंड बजानें के बाद जब बचे हुए 24 हजार रूपये ककी मांग की गयी तो वर पक्ष नें मना कर दिया| वर पक्ष नें बैंड कम बजानें का आरोप लगाया| जिस पर बैंड मास्टर नन्हे नें डायल 112 को सूचना दी| डायल 112 नें मौके पर आकर जाँच की और थाना पुलिस को जानकारी दी | बैंड मास्टर नन्हे नें रूपये की जगह धमकी देनें का आरोप लगाया| अमृतपुर थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी नें बताया कि बैंड के भुगतान को लेकर जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments