Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैक्टर पलटने से युवक की दबकर मौत

ट्रैक्टर पलटने से युवक की दबकर मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) खेत से भूसा भरने जा रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने से उसमे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना क्षेत्र के ग्राम कस्बा निवासी 33वर्षीय त्रिलोकी यादव पुत्र मौजी लाल यादव बीती रात लगभग 2 बजे खेत से भूसा भरने ट्रैक्टर से जा रहा था। उसी दौरान जब वह ग्राम अलीगढ़ की तरफ से ग्राम कडक्का के निकट बांध पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रात में ही सीएचसी लाया गया, जहां उसे सीएचसी प्रभारी डा.आरिफ सिद्दीकी ने मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर मृतक त्रिलोक की पत्नी सोनी परिजनो के साथ मौके पर पंहुची। उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक श्याम बाबू ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Most Popular

Recent Comments