Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपालिका कर्मियों से गौवंश छुड़ाने में एफआईआर

पालिका कर्मियों से गौवंश छुड़ाने में एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका द्बारा गौवंश जबरन छुड़ा देंने के मामले में पुलिस नें एफआईआर दर्ज की है| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है|
नगर पालिका के लिपिक अर्थवा सक्सेना नें कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि वह जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाली योजना के तहत आवारा गौवंश पकड़ने बेबर रोड नलकूप कालोनी के निकट गये थे| स्थानीय निवासी शिशिल त्रिवेदी पुत्र शिवनन्दन त्रिवेदी नें कैटलकेचर से अपने गौवंश को जबरन उतार लिया | दो अन्य पकड़े गये गौवंश भी भाग गये| मुकदमें की विवेचना अवर निरीक्षक उदयभान सिंह को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments