Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्वास्थ्य उपकेंद्र से बिजली मीटर चोरी

स्वास्थ्य उपकेंद्र से बिजली मीटर चोरी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) स्वास्थ्य उप केंद्र में लगा बिजली मीटर चोरी हो जानें की एक अजीब घटना प्रकाश में आयी है| उप केंद्र प्रभारी नें पुलिस को मामले में तहरीर दी|
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कटरी सथरा में उप स्वास्थ्य केंद्र है| उप केंद्र प्रभारी डा. प्रशांत कुमार नें दी गयी तहरीर में बताया कि 16 अप्रैल को जब 4 बजे वह अस्पताल को बंद कर घर चले गये | किसी अज्ञात व्यक्ति नें उपकेंद्र पर लगा मीटर ही चोरी कर लिया | पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
बिजली विभाग के अवर अभियंता हरीओम सिंह नें बताया कि बिजली कर्मियों नें कोंई मीटर नही उखाड़ा, मीटर चोरी किया गया है|

Most Popular

Recent Comments