Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'ड्रैगन की डोर' नें रेत दी युवती की गर्दन, लगे 13 टांके

‘ड्रैगन की डोर’ नें रेत दी युवती की गर्दन, लगे 13 टांके

फर्रुखाबा:(जेएनआई ब्यूरो) चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है। रोक के बाद भी दुकानों पर बेधड़क चाइनीज मांझा बिक रहा है। कार्यवाही के नाम पर केबल खानापूर्ति होती है| जिसका परिणाम लोगों को जान तक देकर चुकाना पड़ता है| जनपद में भी कई घटनायें चाइनीज मांझा कर चुका है लेकिन इसके बाद भी ड्रैगन का खूनी मांझा लोगों का गला बेखौफ होकर रेत रहा है| मंगलवार को ताजा मामला फिर प्रकाश में आया जब एक युवती की गर्दन को चाइनीज मांझे नें रेत दिया| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| उसके गले में कुल 13 टाँके लगाये गये|
थाना कादरी गेट के राम लीला गड्डा निवासी प्रियंका सिंह पुत्री स्वर्गीय फूल सिंह बाइक से जा रही थी| उसी दौरान जब वह खुशहाली गार्डन बढ़पुर के निकट पंहुची तो उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया| जिससे उसकी गर्दन भी बुरी तरह से कट गयी| मांझा गर्दन से निकालनें का प्रयास किया तो उसका हाथ भी जख्मी हो गया| प्रियंका गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| उपचार के दौरान उसके 13 टाँके लगाने पड़े|
मानव संग पक्षियों के लिए भी खतरा
जानकारी के मुताबिक प्लास्टिक के डोर पर ट्यूबलाइट, बल्ब आदि के कांच का बुरादा, धातु का बुरादा, अंडे की जर्दी आदि को मिलाकर चाइनीज मांझा तैयार किया जाता है। चाइनीज मांझा बेहद मजबूत होता है। यही वजह है कि लोग इस मांझा को खरीदते हैं, लेकिन मांझा खतरनाक है। इससे कोई फंस जाए तो उसका गला तक कट सकता है। इसके साथ ही इस पर लोहे का बुरादा लगा होता जो अगर किसी बिजली के तार पर लग जाए तो करेंट भी लग सकता है। इसके साथ ही मांझा पक्षियों की जान के लिए भी घातक होता है। हवा में उड़ते पक्षी मांझे से टकराकर घायल व मौत का शिकार हो जाते हैं।
खूनी मांझे के बड़े सौदागरों तक नहीं पहुंचा पा रही पुलिस
चाइनीज मांझा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन यह प्रतिबंध सिर्फ कागजाें में ही है। पुलिस नें पिछले दिनों कुछ कार्यवाही की भी लेकिन वह कार्यवाही नाकाफी साबित हुई|
जिले में जान भी ले चुकी ड्रैगन की डोर
तारीख 5 सितंबर 2022-कायमगंज के मोहल्ला चिलांका निवासी 35 वर्षीय प्रवेश कुमार की गर्दन चाइनीज मांझा से कट गयी| जिससे प्रवेश की मौत हो गयी|
तारीख 26 जनवरी 2023-फतेहगढ़ के मोहल्ला केशव नगर चौरासी निवासी शिक्षक राजेश शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र शिवम शर्मा गैस सिलेंडर भरवाने के लिए एजेंसी पर जा रहे थे| सड़क पर चलते समय अचानक शिवम के गले में चाइनीज मांझा फंस गया| इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया| शिवम के गले से तेजी से खून निकला चाइनीज मांझा उसके गले में लिपटा हुआ था, शिवम काे निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया| उसका उपचार हुआ| आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार नें बताया कि वह बाहर है उन्हें मामले की जानकारी नही है|

Most Popular

Recent Comments