Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर में पड़ा मिला शिक्षक का शव

घर में पड़ा मिला शिक्षक का शव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घर में अकेले रह रहे शिक्षक का शव पड़ा होने से हड़कंप मच गया | सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पड़ताल की|
पड़ोसी जनपद कन्नौज के छिबरामऊ नौली निवासी 60 वर्षीय रमेश मिश्रा कोतवाली फतेहगढ़ के सिविल लाइंस में मकान बनाकर अकेले रह रहे थे| उनकी पत्नी आगरा में रहती है| रमेश मिश्रा प्राईवेट शिक्षक थे| उनके घर के पास ही गंगा प्रदूषण नियंत्रण का काम चल रहा है, काम कर रहे मजदूरों ने खिड़की से देखा तो शिक्षक रमेश मिश्रा मृत पड़े थे| जिसकी सूचना डायल 112 को दी गयी| जिसके बाद डायल 112 पुलिस, कोतवाल हरीश्याम, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज रक्षा सिंह व फिल्ड यूनिट मौके पर पंहुची| पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की| पता चला की रमेश मिश्रा साँस मरीज से जिसका इलाज चल रहा था | कोतवाल हरीश्याम नें बताया कि जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments