Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम नें पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का किया निरीक्षण

डीएम नें पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा निर्वाचन को देखते जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा पोलिंग पार्टी रवाना स्थल व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया| उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये|
शहर के सातनपुर स्थित नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति पंहुचे जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सेंट्रल जेल चौराहे से जुड़ने वाली सीसी रोड का ज्वाइंट सही कराये, मंडी के सभी एंट्री पॉइन्ट की रोड सही कराये| मंडी समिति के सचिव को निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम की दुकानों के सामने के फर्श की सही रिपेयरिंग नही हुई है, दोबारा कराये| प्रत्येक विधानसभा के स्ट्रांगरूम के बाद वैरिकटिंग की जाये| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन मंडी समिति के अंदर लगने वाले फूड जोन में दुकानों की नम्बरिंग की जाये| सभी पर रेट लिस्ट चस्पा हो, सभी दुकानों को उनकी जगह आवंटित कर दी जाये, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति को निर्देशित किया कि सभी जगह पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाये इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारीअरविन्द मिश्रा, ,महेंद्र सिंह प्रशिक्षु आईएएस, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments