Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्जी तरह से जमानत लेनें में अधिवक्ता सहित दो फंसे

फर्जी तरह से जमानत लेनें में अधिवक्ता सहित दो फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) फर्जी चालक लाइसेंस के माध्यम से डकैती व जान लेवा हमले के आरोपी की जमानत लेनें में अधिवक्ता सहित दो फंसे हैं| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है|
थाना कादरी गेट के उपनिरीक्षक दीपक कुमार नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे आरोप है कि आरोपी प्रांशु गुप्ता उर्फ अमृत गुप्ता व अधिवक्ता धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| आरोपी प्रांशु नें फर्जी चालक लाइसेंस के माध्यम से आरोपी की जमानत लेंने का प्रयास किया|

Most Popular

Recent Comments