Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपैसेंजर ट्रेन के शौचालय में झूलती मिली लाश

पैसेंजर ट्रेन के शौचालय में झूलती मिली लाश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पैसेंजर ट्रेन के शौचालय में आरपीएफ को एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली| जिसको नीचे उतार कर पहचान करानें का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नही हो सकी|
सोमवार को सुबह 10:30 बजे टूंडला से फर्रुखाबाद के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पंहुची| ट्रेन के अंतिम कोच के शौचालय का दरवाजा भीतर से बंद होनें सफाई कर्मियों नें आरपीएफ को सूचना दी| जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) नें पड़ताल की तो एक 35 वर्षीय युवक का शव शौचालय के फ्लेश टैंक से जुड़े पाइप से गमछे से फांसी पर झूलता मिला| दरबाजे को तोड़कर शव को ट्रेन के बाहर निकाला गया| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी| आरपीएफ नें शव को कब्जे में ले लिया है| आरपीएफ फर्रुखाबाद के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने जेएनआई को बताया कि अभी शिनाख्त नही हुई| शिनाख्न्त का प्रयास किया जा रहा है|

Most Popular

Recent Comments