Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकपड़ा व्यापारी नें फांसी लगाकर दी जान

कपड़ा व्यापारी नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कपड़ा व्यापारी नें गृह कलह में चलते अपनी गोदाम में फांसी लगाकर जान दे दी | पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला बजरिया शेख ईनायत अली निवासी 50 वर्षीय अनीस उल रहमान मोहल्ले में ही कपड़े का शो-रूम चलाते थे| जानकारी में मुताबिक अनीस उल रहमान सुबह पांच बजे घर से कानपुर जानें के लिए निकले| सुबह लगभग 9:30 बजे उनका पुत्र आसिफ गोदाम से माल निकालनें गया तो अनीस उल रहमान दुपट्टे से पंखे के कूड़े में फांसी पर झूल रहे थे| अनीस उल रहमान की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया| मामले की सूचना पर कोतवाल जेपी शर्मा व तिकोना चौकी इंचार्ज येतेन्द्र कुमार मौके पर पंहुचे| पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया| मृतक की पत्नी नसरीन बानो आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments