Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएचसी में खड़ी ओमनी कार धूं-धूं कर जली

सीएचसी में खड़ी ओमनी कार धूं-धूं कर जली

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सीएचसी में खड़ी ओमनी कार में भीषण आग लगनें से हड़कंप मच गया| अफरा-तफरी के बीच सीएचसी कर्मियों नें बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर परिसर में कबाड़ हो चुकी एक ओमनी कार खड़ी है| जिसमे सोमवार को अचानक आग लग गयी| जिससे कार में लपटें उठती देख मौके पर भीड़ लग गयी | सीएचसी प्रभारी डॉ. आरिफ सिद्दीकी, डा.अमित वर्मा, फारमासिस्ट आलोक कटियार आदि मौके पर पंहुचे | अस्पताल कर्मियों नें बाल्टी आदि से आग पर काबू पाया| सीएचसी प्रभारी डा. आरिफ सिद्दीकी नें बताया कि किसी नें सिगरेट आदि कोई चीज पीकर कार में फेंक दी जिससे आग लगी|

Most Popular

Recent Comments