Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEससुराल के निकट खड्ड में पड़ी मिली नौटंकी कलाकार की लाश

ससुराल के निकट खड्ड में पड़ी मिली नौटंकी कलाकार की लाश

फर्रुखाबाद: (अमृतपुर/राजेपुर संवाददाता) सोमवार सुबह ससुराल के निकट युवक खड्ड में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। थाना शमशाबाद के ग्राम छिछौनापुर पट्टी निवासी 25 वर्षीय आकाश पुत्र राम रतन नौटंकी मे कलाकार का कार्य करता था। बीते तीन साल पूर्व उसका विवाह थाना अमृतपुर के ग्राम गलारपुर निवासी मैकू लाल की पुत्री रूबी के साथ हुआ थी। उसके एक पुत्र दो वर्षीय केशव है। आकाश की पत्नी रूबी होली से अपने मायके में थी। परिजनो के अनुसार बीती रात लगभग 3 बजे आकाश बाइक से अकेले ही बिना बताए निकला। सोमवार सुबह उसका शव थाना अमृतपुर के ग्राम पंचम नगला के निकट खड्ड में पड़ा मिला। सूचना पर परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस का कहना है की बाइक फिसलने से आकाश की मौत हुई, लेकिन कुछ परिजन किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की। थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी ने बताया की बाइक फिसलने से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Most Popular

Recent Comments