Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंघर्षों से भरा रहा बाबा साहब का जीवन: डा. अरबिंद

संघर्षों से भरा रहा बाबा साहब का जीवन: डा. अरबिंद

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) डा. भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर रविवार को शहर क्षेत्र में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसका कई जगह जोरदार स्वागत हुआ | सभी नें बाबा साहब के आदर्शों को अपनानें का संकल्प लिया|
लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष डा. अरविंद गुप्ता ने आवास विकास तिराहे स्थित अपने हास्पिटल के सामने शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया। डा. अरविंद गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी।उन्होंने यह सिद्ध किया की जीवन में हर चीज से पहले शिक्षा है। अगर व्यक्ति शिक्षित होगा तो वह सब कुछ कर पाने में समक्ष होगा। लोक अधिकार मंच से प्रभारी रविंदर नाथ दिवाकर, नरेंद्र जाटव, शरद गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेश अवस्थी, पियूष शुक्ल,दीपक गवरानी, सलमान खान, नदीम,गौरव कुमार, सत्यवीर सिंह परमार,ओमवीर सिंह, ज़ुबैर खान,देवेंदर दुबे, रवि कनौजिया,अमित वाल्मीकि, जयगोपाल, रोमित सक्सेना,ओम प्रकाश शर्मा रहे।

Most Popular

Recent Comments