Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्लेटफार्म से तमंचा सहित शातिर गिरफ्तार

प्लेटफार्म से तमंचा सहित शातिर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लोकसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत जीआरपी नें एक शातिर को तमंचा सहित गिरफ्तार किया है|
थाना जीआरपी फर्रुखाबाद के कन्नौज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक त्रिवेदी नें अपने साथी सिपाही जितिन कुमार व राहुल तेवतिया के साथ तलाशी के दौरान फर्रुखाबाद स्टेशन से प्लेटफार्म नम्बर एक पर बने टीन शेड के पूर्वी किनारे से गिरफ्तार किया| आरोपी नें अपना नाम गोविन्द गिहार पुत्र गुल्ली निवासी कुतलुपुर मकरन्दपुर कन्नौज बताया| उसके ऊपर कोतवाली कन्नौज में चोरी व डकैती के प्रयास, अबैध हथियार रखने का मुकदमा कोतवाली गुरसहायगंज कन्नौज में दर्ज किया गया था| जीआरपी फर्रुखाबाद में साल 2019 में आरोपी के खिलाफ चोरी व अबैध हथियार रखने के दो और मुकदमा दर्ज किये गये| साल 2020 में कानपुर देहात के सिकन्दरा में लूट का मुकदमा शातिर गोविंद गिहार पर दर्ज है|

Most Popular

Recent Comments