Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'बार' के पूर्व महासचिव सहित आधा दर्जन की खुली हिष्ट्रीशीट

‘बार’ के पूर्व महासचिव सहित आधा दर्जन की खुली हिष्ट्रीशीट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सहित आधा दर्जन की हिष्ट्रीशीट पुलिस नें खोल दी है|
कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस नें बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीब पारिया कई मामलों में जेल में निरुद्ध है| उनकी हिष्ट्रीशीट पुलिस नें खोल दी| इसके साथ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजा नगला के प्रधान हनी यादव सहित आधा दर्जन के नाम भी शामिल हैं| कोतवाल फतेहगढ़ हरीशरण नें बताया कि कि पारिया सहित आधा दर्जन की हिष्ट्रीशीट खोली गयी है|

Most Popular

Recent Comments