Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखुद पैर में गोली मार फर्जी एफआईआर दर्ज करानें का तीसरा आरोपी...

खुद पैर में गोली मार फर्जी एफआईआर दर्ज करानें का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विरोधी को फंसानें के लिए पैर में खुद गोली मरवाकर फर्जी एफआईआर दर्ज करानें में पुलिस नें दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है | तीसरे फरार आरोपी को भी पुलिस नें रविवार को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया |
थाना कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम निनौआ निवासी आकाश कटियार पुत्र कप्तान सिंह नें 11 अप्रैल को खुद के पैर में थाना कादरी गेट के घारमपुर में गोली लगनें का मुकदमा ग्राम धन्सुआ निवासी वैभव कटियार व ऐश्वर्य कटियार के खिलाफ गोली मारनें का मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस नें मामले में जाँच की तो पता चला की न्यायालय में चल रहे मुकदमें में दबाब बनाने के लिए आकाश कटियार नें अपने साथी अमर जाटव पुत्र वीरेंद्र जाटव निवासी निनौआ के द्वारा अपनें पैर में गोली मरवाई थी| पुलिस नें आकाश और उसके भाई मोनू कटियार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था| जबकि अमर जाटत फरार था| रविवार को पुलिस नें अमर जाटव को भी तमंचा व उसमे फंसे खोखे के साथ गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह नें बताया कि आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया है|

Most Popular

Recent Comments