Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोलगप्पा व्यापारी नें फांसी लगाकर दी जान

गोलगप्पा व्यापारी नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) तनाब में आकर गोलगप्पा व्यापारी नें फांसी लगा ली| जानकारी होनें पर परिजन उसे फंदे से उताकर लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक के भाई नें पुलिस को तहरीर दी|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढिया ढिलाबल निवासी 30 वर्षीय राजीव पुत्र रामशरण बाथम गोलगप्पे की ठेली लगाता था| बीती रात लगभग 3 बजे उसने तनाब में आकर साड़ी से पंखे के कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | जिससे उसकी हालत नाजुक हो गयी | परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
मृतक की माँ रामसानी देवी, पत्नी रेनू का रो-रो कार बुरा हाल हो गया | मृतक के भाई कमल बाथम नें पुलिस को तहरीर दी, पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
पहले दी पीटकर हत्या की तहरीर
राजीव की मौत होनें के बाद उसके भाई अमन नें पुलिस को पहले तहरीर देकर गाँव के ही कुछ लोगों को पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया| लेकिन जाँच में मामला ठीक ना पाये जानें पर भाई कमल नें तहरीर बदली और फांसी लगानें की बात की जानकारी दी|
पोस्टमार्टम में मिली दो चोट, फांसी से ही हुई मौत
मृतक राजीव के शव का पोस्टमार्टम डा, अमित शर्मा नें किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसके हाथ और पुठ्ठे पर चोट मिली| जबकि मौत का कारण फांसी लगनें से स्वांस नली अबरुद्ध होना बताया गया है|

Most Popular

Recent Comments