Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगाय के झुण्ड से टकराकर युवक की मौत, भतीजा घायल

गाय के झुण्ड से टकराकर युवक की मौत, भतीजा घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सड़क पर तेजी से निकले गाय के झुण्ड से बाइक सबार टकरा गया, जिससे बाइक चालक औ उसका भतीजा घायल हो गये| गंभीर घायल बाइक चालक को लोहिया अस्पताल में लाया गया| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के परौर अजीतमल निवासी 30 वर्षीय अशोक पुत्र सूरज पाल का भतीजा दानवीर पांचाल घाट पर खड़ा था| वाहन ना मिलने से अशोक उसे पांचाल घाट लेनें गये थे| भतीजे दानवीर को जब अशोक लेकर आ रहे थे तो रास्ते में थाना मिर्जापुर क्षेत्र के मेडिकल कालेज के निकट गाय का झुण्ड अचानक सड़क पर आ गया, जिससे दोनों बाइक सबार घायल हो गये| गंभीर घायल बाइक चालक अशोक को सीएचसी मिर्जापुर भेजा गया, जहाँ से हालत नाजुक होनें पर लोहिया अस्पताल रिफर किया गया| जहाँ उसे मृत घोषित किया गया| मृतक की पत्नी सीमा, माँ सुदामा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के तीन पुत्र व एक 6 माह का पुत्र छोटू है|

Most Popular

Recent Comments