Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकैटरिंग कारीगर को कार सबारों नें पीटा

कैटरिंग कारीगर को कार सबारों नें पीटा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कैटरिंग कारीगर को कार सबारों नें जमकर पीट दिया| मामले में पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें मामले में एनसीआर दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया|
शहर के तिकोना चौकी के निकट चिलपुरा निवासी नीरज पाण्डेय कैटरिंग का कार्य करते हैं| नीरज नें बताया कि वह अपनी बाइक से आ रहे थे| उसी दौरान एक कार सबार नें उनके कट मार दिया, जिससे वह मौके पर गिर कर घायल हो गया | नीरज पाण्डेय नें बताया कि कार सबार को लाल दरवाजे पर रोंक लिया| जिससे कार सबारो नें अपने काफी लोगों को बुला लिया| कार सबार के साथियों ने नीरज को जमकर पीट दिया| जिससे वह घायल हो गया | नीरज नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें मामले में एनसीआर दर्ज कर ली|

Most Popular

Recent Comments