Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफंसाने के लिए खुद मारी थी अपने पैर में गोली, दो भाई...

फंसाने के लिए खुद मारी थी अपने पैर में गोली, दो भाई गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)मुकदमें में नामजद आरोपियों को फंसाने के लिए ही खुद पैर में शिकायत कर्ता (वादी) नें गोली मार ली थी| पुलिस की जाँच में मामले सामने आनें पर वादी व उसके भाई को गिरफ्तार किया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम निनौआ निवासी आकाश कटियार (सोडी) बीते 10 अप्रैल को पैर में गोली लगनें से घायल हो गये थे| आकाश नें ग्राम धन्सुआ निवासी ऐश्वर्य कटियार व वैभव कटियार व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस नें मुकदमें में जाँच की तो सब कुछ आईनें की तरह साफ हो गया| पुलिस नें आकाश कटियार व उसके भाई मोनू कटियार को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| जबकि एक साथी साथी अमर जाटव अभी भी फरार है| जिससे आकाश नें अपने पैर में गोली चलवाई, जिसकी पुलिस को तलाश है| पुलिस तमंचा भी तलाश कर रही है|
थानाध्यक्ष कादरी गेट अवध नारायण पाण्डेय नें जेएनआई को बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है | जबकि एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है|

Most Popular

Recent Comments