Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंदिर में दिव्यांग से मारपीट करने में आधा दर्जन फंसे

मंदिर में दिव्यांग से मारपीट करने में आधा दर्जन फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)मन्दिर में दिव्यांग युवक के साथ मारपीट करनें के मामले में आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है| दिव्यांग के पक्ष में हिन्दू महासभा भी उतर आयी है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला कटरा बू-अली खां निवासी रिषभ गुप्तापुत्र अनिल कुमार गुप्ता नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि वह हाथ से दिव्यांग है| वह रेलवे रोड़ के पांडेश्वर नाथ मन्दिर में रोजाना दर्शन करने जाता है| बीते 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे आरती के बाद पीछे शिव मन्दिर में दर्शन करने गया तो एक युवती उसके साथ गाली-गलौज करने लगी| मना करने पर अज्ञात युवती नें अपनी बहन परमीला उर्फ पन्ना पुत्र लालाराम कश्यप को बुला लिया वह गिरेवान पकड़कर खीचते हुए अपने कमरें में ले गयी | उसी दौरान आधा दर्जन लोगों नें लात-घूसों से जमकर पीटा| दोबरा मन्दिर में आनें पर दुकड़े कर देनें की धमकी दी | घटना सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गयी|
घटना के चार दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर
घटना 8 अप्रैल को रिषभ गुप्ता के साथ हुई| उसके बाद पीड़ित नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जांच करनें की बात कहकर मामले को टरकाती रही| घटना के चार दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया|
पीड़ित के पक्ष में उतरी हिन्दू महासभा
हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक, प्रदेश सचिव सौरभ पाठक पांडेश्वर नाथ मन्दिर पंहुचे| उन्होंने कहा कि आरोपी पांडेश्वर नाथ मन्दिर में अबैध कब्जा किये हैं| मन्दिर कमेटी इन लोगों को सह दिये हुए है| जल्द कमेटी से वार्ता करके अराजक तत्वों से मन्दिर को कब्जा मुक्त कराया जायेगा|


Most Popular

Recent Comments