Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडम्पर की टक्कर से मेडिकल कालेज कर्मी की मौत

डम्पर की टक्कर से मेडिकल कालेज कर्मी की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)बाइक सबार मेडिकल कालेज कर्मी को तेज रफ्तार डम्पर नें कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| डम्पर चालक व हेल्पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम जनैया सठैया निवासी 35 वर्षीय सदानन्द शाक्य पुत्र रूपलाल बघार मेडिकल कालेज में कर्मचारी था| वह अपनी बाइक से मेडिकल कालेज की तरफ से आ रहा था| उसी दौरान बाईपास के ढिलावल बाईपास के निकट तेज रफ्तार डम्पर नें उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे सदानन्द की मौके पर ही मौत हो गयी| दुर्घटना की सूचना मिलने पर रायपुर चौकी इंचार्ज तरुण सिंह भदौरिया मौके पर पंहुचे| उन्होंने भीड़ का दबाब बढ़ता देख शव को डीसीएम में रखाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

Most Popular

Recent Comments