Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटिकैत गुट के भाकियू नेताओं सहित 20 आचार संहिता उलंघन में फंसे

टिकैत गुट के भाकियू नेताओं सहित 20 आचार संहिता उलंघन में फंसे

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) थानें के बाहर आचार संहिता के बाद में भी धरना प्रदर्शन करनें के मामले में भाकियू नेताओं सहित 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
थानें के हेड मोहर्रर सत्यप्रकाश नें नीता पांडेय,भाकियू मंडल अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा विजय कटियार,पूर्व प्रधान रामबरन, जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य, विपुल सिंह, सोनू सिंह, छविराम शाक्य व अजय कटियार सहित 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|

Most Popular

Recent Comments