Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाकियू विवाद में दोनों पक्षों के 18 पर जबाबी मुकदमा

भाकियू विवाद में दोनों पक्षों के 18 पर जबाबी मुकदमा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) भाकियू विवाद मामले में पुलिस नें दोनों के खिलाफ जबाबी मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस नें मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी| इसके साथ ही तहरीर बदलकर दूसरी तहरीर में तहसीलदार सहित अन्य सरकारी कर्मियों को क्लीन चीट दे दी गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम कमरुद्दीनपुर की प्रधान रीतू पाठक नें अजय कटियार, विजय कटियार, संजीब कटियार पुत्र स्वस्गीय राजेन्द्र कटियार निवासी मिशन कम्पाउंड फतेहगढ़, कमालुदीनपुर निवासी अनीस उर्फ सोनू, ज्ञानेंद्र उर्फ पिंटू व विपुल पुत्र सुरेन्द्र सिंह, रामसुरत पुत्र बाबूराम, संगीता पाण्डेय पत्नी रामकरन, रामनारायण पाण्डेय पुत्र रामलाल नीता पाण्डेय पत्नी राम नारायन पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| वहीं दूसरे पक्ष से नीता पाण्डेय नें प्रधान रीतू पाठक, प्रधान पति सुधांशु पाठक, देवेन्द्र सिंह, राम तीर्थ, अरुणा देवी पत्नी देवेन्द्र, नीलम पत्नी रामतीर्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|

Most Popular

Recent Comments