Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSन कोई बंदा रहा, न कोई बंदा नवाज

न कोई बंदा रहा, न कोई बंदा नवाज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)एक ही सफ में खड़े हो गए महमूद ओ अयाज, न कोई बंदा रहा, न कोई बंदा नवाज शायर अल्लामा इकबाल का यह शेर जिले में गुरुवार की सुबह शांतिपूर्वक तरीके से अदा की गयी ईद-उल-फितर की नमाज पर सटीक बैठा। ईदगाहों में नमाज के लिए सुबह ही नमाजी पहुंच गए थे। ईद को लेकर बच्‍चे, बुजुर्ग समेत हर उम्र के लोगों में उत्‍साह देखा गया। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जिसे देखकर लगा यहां न कोई राजा है न कोई रंक, न कोई अमीर है, न गरीब..। सब एक लाइन मे खड़े हैं|
गुरुवार को ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया| ईद उल फितर की नमाज को लेकर खुशियों का उत्साह और सैलाब अल्लाह की याद में रमा दिखा ईद की नमाज का वक्त होते ही छोटा हो या बड़ा हर कोई ईद उल फितर की नमाज की तैयारियों में लगा रहा जैसे ही नमाज का वक्त आया तो लोग ईदगाह व मस्जिद की ओर निकले तो उनकी जुवा पर अल्लाह हू अकबर की सदाएं गूंजी| नमाज अदा होने के बाद मौलाना ने अल्लाह की बारगाह में हाथ फैला कर मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआ
मांगी|
पुरानी ईदगाह में मौलाना शमशाद अहमद चतुर्वेदी ईद उल फितर की नमाज अदा।कराई नमाज अदा होने के बाद मौलाना ने तकरीर करते हुए कहा अल्लाह के सामने ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा ना कोई अमीर है ना कोई गरीब आपसी में भाईचारा कायम रखें अपने अंदर मुल्क पर मर मिटने का जज्बा पैदा करें| कहां जिसने अपने मुल्क से गद्दारी करी समझो वह अल्लाह के सामने गुनहगार है|
नई ईदगाह में मौलाना मुफ्ती मोअज्जम अली ने ईद उल फितर की नमाज अदा करने के बाद तकरीर करते हुए कहा हम सबको अल्लाह और अल्लाह के नबी की सीरत पर चलना चाहिए| गर्मी को देखते हुए मुस्लिम संस्थाओं ने कई जगह अलग-अलग पानी और शरबत के व्यवस्था की ईदगाह और मस्जिद से नमाज अदा करने के बाद घर की ओर जारहे थे तो उन्होंने पानी और शरबत पिलाया|
डीएम-एसपी ने गले मिलकर दी मुबारकबाद
ईद उल फितर की नमाज अदा कराने के बाद मौलाना मुफ्ती मोअज्जम के बाद जैसे ही ईदगाह से बाहर आए तो मौजूद एसपी विकास कुमार व डीएम डा. वीके सिंह ने उनको गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी|

Most Popular

Recent Comments