फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर संवाददाता) जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया। अमृतपुर विधानसभा के मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुजरपुर पमारन,संविलियन विद्यालय अमृतपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर व प्राथमिक विधालय भरखा का निरीक्षण किया गया पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुजरपुर पमारन में गेट पर नाली के ऊपर जाली लगवाने, शौचालय की पुताई कराने,यूरिनल पॉट चेंज कराने व परिसर की सफाई कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। ग्राम पंचायत अधिकारी के उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण पर प्राप्त करने के निर्देश दिए।
संविलियन विद्यालय अमृतपुर में सभी बूथों पर लाइट बढ़ाने, साफ सफाई कराने व रैंप की स्लोव बनाने पंखे साफ कराने व परिसर की साफ सफाई के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में कमरों में पंखे बढ़ाने, लाइट बढ़ाने ग्राउंड का समतलीकरण कराने व हैज की कटिंग कराने के निर्देश दिये। प्राथमिक विद्यालय भरखा में लाइट बढ़ाने, स्लोव बढ़ाने व शौचालय के रास्ते की सीढ़ियां बनाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र कुमार मौजूद रहे।