Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसिंधी समाज ने धूमधाम से मनायी झूलेलाल जयंती

सिंधी समाज ने धूमधाम से मनायी झूलेलाल जयंती


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सिंधी समाज ने झूलेलाल जयंती को धूमधाम से मनाया। जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होनें पंहुचे| मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। प्रभु के बताये हुए मार्गो पर चलने का लोगों ने आह्वान किया।

बुधवार को सिन्धी धर्मशाला नाला सिमसुमाल में समाज के पुरोहित पंडित संजय शर्मा ने बहिराढा साहब की ज्योति का पूजन कराया।उसके बाद बहिराढा साहब की शोभायात्रा धूमधाम से सिंधी धर्मशाला से निकाली गयी| सेकड़ा सिंधी समाज के लोग बहिराढा साहब की शोभा यात्रा के साथ पक्का पुल से ढोल नगाड़े के साथ निकाली गयी। समाज के महिला,पुरुष बच्चे झूमते गाते हुए चौक,रेलवे रोड होकर सिंधु मैदान में पहुंचे। रास्ते में सभी को मीठे चावल भी लोगो में वितरित किये गये| सिंधु मैदान में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. अरविन्द गुप्ता ने सबसे पहले वाहिराढा साहब की ज्योति को माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। डा. गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक सिन्धी एक व्यापारी की तरह है।आने वाले समय में यही सिन्धी समाज फर्रुखाबाद को ऊंचाई पर ले जायेगा। उन्होंने ने नौ दिन तक नगर में निकलने वाली प्रभात फेरी में सहयोगियों को सम्मानित किया| जिसमे अध्यक्ष आत्माराम दबानी, ईश्वरदास शिवानी, सुंदरदास टाइगर, जीतू बलबानी, हर्षा बुधवानी, ज्योति वासवानी, मीना कृपलानी, पायल शिवानी, हर्षा बुधवानी, रजनी लौंगानी कई को सम्मानित किया। संजय गर्ग, मुरली ओचादी, मम्मन ओचाड़ी, प्रभूदयाल ओचाडी, हेमंत गवरानी, अशोक वासवानी, पंकज एल मलानी, नरेश काका सहित सैकड़ों मौजूद रहे।सायंकाल झूलेलाल की शोभायात्रा सिंधु मैदान से रेलवे रोड, पर संस्कार भारती ने संगम स्टूडियो पर यात्रा का फूल मालाओं के स्वागत किया| चौक, घुमना, लाल गेट होकर नाचते गाते, बैंड बाजा की धुन के साथ गंगा घाट पहुंची। गंगा जी में ज्योति को विसर्जित किया गया और परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

Most Popular

Recent Comments