Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWमैनपुरी से जयवीर सिंह बीजेपी प्रत्याशी घोषित,अखिलेश ने ली चुटकी

मैनपुरी से जयवीर सिंह बीजेपी प्रत्याशी घोषित,अखिलेश ने ली चुटकी

डेस्क:समाजवादी पार्टी के गढ़ में चुनावी रण दिलचस्प हो गया है।सपा ने जहां एक ओर डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं भाजपा ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी के जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।मैनपुरी से टिकट मिलने पर अखिलेश यादव ने तंज कसा और कहा की हो सकता है हराने के लिए ही पार्टी ने उन्हें भेजा हो। तो वहीं डिंपल यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अच्छी बात है कि उन्होंने अपने मंत्री को उतारा है, कोई न कोई तो कैंडिडेट आना ही था। कोई भी आता, लेकिन समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है।

Most Popular

Recent Comments