Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतहसीलदार सहित 7 के खिलाफ तहरीर, किसान यूनियन नें थानें में दिया...

तहसीलदार सहित 7 के खिलाफ तहरीर, किसान यूनियन नें थानें में दिया धरना

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) भूमि विवाद में किसान यूनियन नेता को आत्महत्या के लिए उकसानें के लिए तहसीलदार, कानून-गो, प्रधान व लेखपाल सहित 7 के खिलाफ तहरीर दी | इसके साथ ही मुकदमा दर्ज ना होने तक थाने में ही भाकियू नेताओं नें धरना शुरू कर दिया | बाद में थानाध्यक्ष के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ |
दरअसल बुधवार दोपहर ग्राम कमालुद्दीनपुर निवासी भाकियू नेता रामनारायण पाण्डेय नें भूमि विवाद में नशीला पदार्थ खा लिया था| जिससे उनको हायर सेंटर रिफर किया गया| उधर मामले के जिम्मेदार होनें का आरोप लगाकर रामनारायण की पत्नी नीता नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे प्रधान रीतू पाठक, प्रधान पति सुधांशु पाठक , देवेन्द्र मिश्रा पुत्र राधे श्याम, रामतीरथ पाण्डेय पुत्र गयाप्रसाद, लेखपाल सावन यादव, कानून-गो अजय शुक्ला, तहसीलदार कर्मवीर सिंह द्वारा आत्महत्या के लिए उकसानें में आरोपी बनाया है| मामले में तहरीर देनें के बाद पुलिस नें जाँच करनें की बात कही| जिससे उनके समर्थन में भाकियू नेता प्रभाकान्त मिश्रा आदि थाना राजेपुर पंहुचे और थानें में ही दरी डालकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया| तकरीबन 50 मिनट धरना चलने के बाद मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष रणविजय सिंह नें आश्वासन दिया | जिसके बाद धरना समाप्त किया गया|

Most Popular

Recent Comments