Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार्मिकों ने प्रशिक्षण में सीखा ईवीएम से मतदान कराने का हुनर

कार्मिकों ने प्रशिक्षण में सीखा ईवीएम से मतदान कराने का हुनर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आठ मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे| कार्मिकों ने प्रशिक्षण में ईवीएम से मतदान कराने का हुनर सीखा |
लोक सभा सामान्य निर्वाचन के के लिए चल रहे दो पालियों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिक कोड संख्या 1201 से 2400 तक का परिक्षण कराया गया| प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को ईवीएम व वीवी पैट की मदद से मतदान कराने का हुनर सिखाया गया। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा नें भी मतदान कर्मियों को जानकारी दी | उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से कहा कि मतदान कार्मिकों को गहनता से चुनाव का प्रशिक्षण दें| इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 8 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

Most Popular

Recent Comments