Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटीम आनें से पूर्व ही झोलाछाप फरार, नोटिस जारी

टीम आनें से पूर्व ही झोलाछाप फरार, नोटिस जारी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) स्वास्थ्य टीम के छापा मारनें से पूर्व ही झोलाछाप चिकित्सकों को सूचना मिल गयी| जिससे वह मौके से फरार हो गये| उन्होंने नोटिस दिया गया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम राजेपुर ग्राम भवनपुर प्रधान पंचम कुमार झोलाछाप चिकित्सक भी हैं | जिसकी सूचना किसी नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. आरिफ सिद्दीकी को दी| जिस पर वह फार्मासिस्ट बृजेश मिश्रा के साथ मौके पर पंहुचे, लेकिन उनके मौके पर आनें से पूर्व ही झोलाछाप मौके से फरार हो गया| मौके पर ताला लटका मिला| टीम नें ग्राम इमादपुर सोमवंशी में भी छापेमारी की| वहां भी टीम के पंहुचने से पूर्व ही झोलाछाप फरार हो गया | जिससे शक जाहिर किया जा रहा है कि किसी विभागीय नें ही घर के भेदी की भूमिका अदा की है| फिलहाल दोनों झोलाछाप चिकित्सकों को नोटिस जारी किये गये हैं| प्रभारी डा. आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि भवनपुर क्लीनिक बंद मिला| नोटिस दिया गया| जिसमें जबाब के लिए 3 दिन का समय भी दिया गया है|

Most Popular

Recent Comments