फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में मतदान कार्मिको के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसका जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व सीडीओ अरविन्द कुमार मिश्रा नें निरीक्षण कर जानकारी ली| जनपद में 13 मई 2024 को लोकसभा चुनाव का मतदान है।
जनपद में कुल 52 मास्टर ट्रेनर 8735 मतदान कर्मियों को ट्रेनिग देंगे | जिसके चलते सोमवार को प्रथम प्रशिक्षण के दौरान को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। 9, 10 व 13 अप्रैल को भी दो पालियो में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण होना है। पहली पाली में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रशिक्षण कराया जायेगा| सोमवार को दोनो पाली में कुल 1200 कर्मियों को बुलाया गया था। जिसमे एक पाली में विद्यालय के 15 कमरों में कुल 600 कर्मियों का प्रशिक्षण कराया गया| एक कमरें में 40 मतदान कर्मियों को बैठाया गया| प्रशिक्षण कार्यक्रम से आधा दर्जन मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे|
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंहुचे जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें सभी मतदान कार्मिको को मतदान दिवस पर आने वाली समस्याओं व उनके निदान की जानकारी प्रदान की| जिलाधिकारी नें सभी मतदान कार्मिको को उपलब्ध कराई गई हैंडबुक व ईवीएम मैनुअल का पूर्ण रूप से अध्ययन करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि कार्मिक मशीन की बारीकियों को भली-भांति समझ लें।
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें बताया कि प्रथम प्रशिक्षण कराया गया| प्रशिक्षण सकुशल कराया जा रहा है| किसी की भी कोंई समस्या नजर नही आयी|