Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा जिला महासचिव से मारपीट व जान से मारनें की धमकी में...

सपा जिला महासचिव से मारपीट व जान से मारनें की धमकी में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सहित 9 फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव इलियास मंसूरी के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देनें में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 9 गुर्गों पर मारपीट का आरोप लगा है| पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की है|
थाना शमसाबाद के मोहल्ला अलेपुर निवासी इलियास मंसूरी सपा के जिला महासचिव हैं| उन्होंने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि जब से वह महासचिव बने है पूर्व सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी निवासी काजी टोला शमसाबाद लगातार जान से मारने की धमकी दे रहें है| बीते एक सप्ताह पूर्व भी नदीम अहमद फारुखी नें सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव के फोन करके कहा था कि इलियास को महासचिव के पद से हटा दो नही तो इसे जान से मरवा देंगे| जिस समय फोन किया तो मोबाइल हैण्डफ्री होनें के चलते यह इलियास नें भी सुना| बीते 7 अप्रैल को दोपहर दो बजे नदीम अहमद का मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव नें कई बार फोन करके पार्टी कार्यलय बुलाय| जब जिला महासचिव कार्यालय पंहुचे तो इलियास का आरोप है की नदीम अहमद फारुखी के गुर्गे आनन्द मोहन यादव निवासी ज्योना कायमगंज, अंकेश कुमार निवासी मुरैठी, अब्दुल्लाह निवासी सैयदवाडा शमसाबाद, राजीव यादव निवासी मोहल्ला चौहटटा शमसाबाद, साजेब खां निवासी मोहल्ला तराई शमसाबाद, दीपक श्रीवास्तव निवासी चौखण्डा व दो आरोपी अज्ञात नें अचानक गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे| आरोपी मारपीट करते हुए इलियास को सपा कार्यालय के सभागार से बाहर छज्जे पर ले आये| आरोप है कि उन्हें छज्जे से फेंकने का भी प्रयास किया| शोर सुनकर शोर सुनकर साजिद ली निवासी सिरमौरा नवाबगंज, मनोज यादव निवासी रोहिला मोहम्मदाबाद, सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल आ गये और आरोपियों को ललकारा रो आरोपी जान से मारनें की धमकी देकर फरार हो गये|
सपा सुप्रीमो से मिल सकता है प्रतिनिधि मंडल
सपा कार्यालय में जिला महासचिव के साथ हुई मारपीट के मामले में सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिल सकता है |

Most Popular

Recent Comments