Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधर्मपरिवर्तन करानें के शक में शिक्षक को संघ नेताओं नें पकड़ा

धर्मपरिवर्तन करानें के शक में शिक्षक को संघ नेताओं नें पकड़ा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) धर्म परिवर्तन करानें के आरोप के विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं नें शिक्षक को पकड़ लिया| जिसके बाद से कई धर्मिक ग्रन्थ भी बरामद हुए| आरोपी शिक्षक सहित तीन को पुलिस नें हिरासत में ले लिया| पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के श्री राम स्वरूप शहीद इंटर कालेज में अध्यापक शिक्षक शिव प्रसाद निवासी कनहली जनपद कौशांबी ग्राम कुरार निवासी एक ग्रामीण के घर आये थे| जहाँ शिवप्रसाद अपने दूसरे धर्म का प्रचार कर रहे थे| यह काम वह काफी समय से कर रहे है | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण विभाग के जिला प्रमुख दिनेश सिंह तोमर व सह जिला प्रमुख सर्वेश शुक्ला आदि मौके पर आ गये| उन्होंने शिक्षक सहित तीन को मौके से पुलिस को सौपा| मौके से कई धार्मिक ग्रन्थ बरामद हुए | शिक्षक के पास से 2 बाइबिल व 3 ब्लैंक चेक बरामद कर पुलिस को सौंपें| शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला धर्म जागरण प्रमुख दिनेश तोमर नें पुलिस को तहरीर दी|

Most Popular

Recent Comments