Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा कार्यालय में पार्टी के जिला महासचिव को पीटा

सपा कार्यालय में पार्टी के जिला महासचिव को पीटा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला महासचिव के साथ मारपीट कर पार्टी के अनुशासन को तार-तार किया गया | मारपीट करने के बाद आरोपी सपा कार्यकर्ता मौके से फरार हो गये|
दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक शहर के आवास विकास स्थित सपा के जिला कार्यालय पर रविवार को लोहिया वाहिनी व छात्र सभा की जिला कमेटी की घोषणा की जानी थी | जिसको लेकर बैठक चल रही थी| जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल कार्यालय में ही मौजूद थे | उसी दौरान जिला महासचिव इलियास मंसूरी कार्यालय पंहुचे | जहाँ सपा के कुछ कार्यकर्ताओं नें इलियास के साथ जमकर मारपीट कर दी | जब जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव आदि नें उन्हें ललकारा तो कार्यकर्ता मौके से फरार ही गये| लेकिन घटना नें पार्टी के भीतर चल रही भीतर घात को उजागर कर दिया| लोकसभा चुनाव सिर पर है | लेकिन सपा के कार्यकर्ता चुनाव को धार देनें की जगह आपसी दुश्मनी का हिसाब किताब करनें में लगे है| मारपीट करानें का आरोप एक सपा के चेयरमैंन पति पर लगाया जा रहा है| जिला महासचिव इलियास मंसूरी नें फिलहाल कुछ भी बोलनें से इंकार कर दिया|
सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव नें जेएनआई को बताया की यह आपस का पार्टी का मामला है | मारपीट नही हुई है | कहा सुनी हुई थी| फिर भी मामले की जाँच कराकर यदि कुछ सामने आता है तो पार्टी सख्त कार्यवाही करेगी|

Most Popular

Recent Comments