Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाध्यी आर्या पंडित की श्री भागवत कथा

साध्यी आर्या पंडित की श्री भागवत कथा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी दो दिन बाद श्री धाम वृंदावन की साध्वी आर्या पंडित में द्वारा श्री भागवत कथा की अमृतवर्षा की जायेगी | आयोजकों नें इसकी सभी तैयारी पूर्ण कर लीं हैं|
शहर के बेबर रोड़ पवन कोल्ड के निकट एक होटल में आयोजित एक बैठक में कथा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और उसे अंतिम रूप दिया गया| आगामी 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक कथा का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक किया जायेगा | कथा का आयोजन नेकपुर होन्डा एजेंसी के पीछे मैदान में होगी|

Most Popular

Recent Comments