Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपरिषदीय विद्यालय के एक छात्रा व तीन छात्रों का चयन

परिषदीय विद्यालय के एक छात्रा व तीन छात्रों का चयन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास खंड राजेपुर के ग्राम कुसमापुर निवासी एक छात्रा का चयन नवोदय व तीन छात्रों का चयन सर्वोदय विद्यालय में हुआ है| जिससे उनके परिजनों और विद्यालय के अध्यापकों में खुशी की लहर है|
कुसमापुर प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र आदित्य, रोहित व शोभित का चयन सर्वोदय विद्यालय में हुआ है| जबकि छात्रा शिखा का चयन नवोदय विद्यालय में होनें से परिजन खुश हैं| विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवम दीक्षित नें बताया कि परीक्षा में विद्यालय के 13 छात्रों को शामिल की किया गया था जिसमे से चार का चयन हुआ है | जल्द विद्यालय स्तर पर चयनित बच्चो को सम्मानित किया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments