Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाइबर ठगी करनें वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

साइबर ठगी करनें वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व साइबर ठगी करने वाले 03 आरोपियों कोनकदी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना क्षेत्र के ग्राम तुसौर तिराहे से पुलिस नें आरोपी जेनेन्द्र पुत्र सतीश सिंह निवासी अम्बरपुर राजेपुर, गजेन्द्र सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी नेकपुर चौरासी फतेहगढ़, संजीव कुमार उर्फ शनि पुत्र रामनरेश निवासी मिया पट्टी अमृतपुर को गिरफ्तार किया | पुलिस नें बताया कि आरोपी लोगों से झूठ बोलकर फर्जी प्रपत्रों के माध्यम से जस्ट डायल एप के माध्यम से ट्रेड़िग हेतु फर्जी खातों में पैसा ट्रांसफर करवाकर साइबर ठगी करते थे। आरोपी ट्रेड़िग तथा बिल रसीद तथा फर्म के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ठगी करने के लिए झांसे में आये लोगों को भेजते थे तथा पैसा उसी खाते में डलवाया जाता था जो खाता दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी होता था| और उसका एटीएम व यूपीआई आइडी में आरोपी के फर्जी नम्बर लगे होते है तथा जिसका एटीएम इनके पास होते थे| उस खाते का सारा पैसा निकाल लेते थे ।
यह हुआ बरामद
पुलिस नें आरोपी जेनेन्द्र, गनेन्द्र, संजीव कुमार उर्फ शनि के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 2 एटीएम कार्ड, फर्जी कूट रचित बिल बाउचर 3 वर्क , 1 पैन कार्ड, 87000 रूपये नकद बरामद हुये। आरोपियों के खिलाफ 34,420,406,467,468,471 व 66 डी आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया।

Most Popular

Recent Comments