बाइक सबार मिठाई कारीगर की सड़क हादसे में मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीती रात बाइक से घर जा रहे मिठाई कारीगर की सड़क हादसे में मौत हो गयी| जानकारी होनें पर परिजनों में चित्कार मच गयी| पुलिस मौके पर पंहुची| जनपद एटा के थाना सकीट नूरपुर निवासी 31 वर्षीय संजू कुमार पाल फर्रुखाबाद के आवास विकास स्थित नीलकंठ मिष्ठान भंडार पर कारीगर था| बीती रात लगभग 7:30 बजे अपने छोटे भाई योगेश से गाँव जानें की कहकर बाइक से गाँव के लिए निकला था| बीती रात किसी समय थाना नवाबगंज के ग्राम बगौना के निकट पेड़ की टक्कर लगनें से संजू कुमार पेड़ से टकरा गया | जिससे वह घायल होकर गिर गया| काफी देर तक घर ना आनें पर उसकी पत्नी पूजा देवी उसको फोन करती रही लेकिन फोन रिसीब होनें के बाद भी बात नही हुई| जिसके बाद पूजा देवी नें परिजनों को जानकारी दी | सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने संजू को गड्ढे में पड़ा देखा तो थाना पुलिस को सूचना दी| जिस पर उपनिरीक्षक गिरीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उसे नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गयी | मृतक की माँ व पत्नी पूजा देवी का रो-रो बुरा हाल हो गया | मृतक अपने 6 भाईयों में चौथे नम्बर का था | डेढ़ साल पूर्व ही संजू का विवाह प्रीती के साथ हुआ था उसके अभी कोई सन्तान नही थी|
हेलमेट लगा होता तो बच जाती जान
संजू बाइक चलानें के दौरान हेलमेट नही लगाये थे जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी| सिर में गम्भीर चोट यदि हेलमेट लगा होता तो नही लगती| जिससे उसकी जान बच सकती थी | लेकिन लापरवाही मौत का कारण बनी|