Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिरीक्षण करनें पंहुचे एसडीएम को चौकीदार नही दे पाया डाक बंगला की...

निरीक्षण करनें पंहुचे एसडीएम को चौकीदार नही दे पाया डाक बंगला की चाबी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले का औचक निरीक्षण करनें पंहुचे एसडीएम चाबी ना मिलने से बाहर से ही दिशा निर्देश देकर वापस लौट गये| उन्होंने मौके पर मिली कमियों को दुरस्त करनें के निर्देश दिये|
कस्बा राजेपुर के तिराहे पर लोकनिर्माण विभाग का निरीक्षण भवन बना है | जिसका निरीक्षण करनें उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय आदि पंहुचे| लेकिन मौके पर चपरासी डाकबंगला की चाबी नही दे सका| जिससे अधिकारी उसके भीतर प्रवेश नही कर सके| उन्होंने बाहर से ही डाक बंगला क निरीक्षण किया और डाक बंगले की पुताई करानें के निर्देश दिये| उप जिलाधिकारी ने बताया कि औचक निरीक्षण करने गए थे, कुछ कमियां मिली है| जल्द ठीक कराया जाएगा|
पीस कमेटी की बैठक में शांति बनाये रखने की अपील
एसडीएम रविन्द्र सिंह नें थाना राजेपुर व अमृतपुर में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की | जिसमे उन्होंने लोकसभा चुनाव व ईद नवरात्रि , अम्बेडकर जयंती आदि त्योहारों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें की नसीहत दी| सीओ रविन्द्र नाथ राय के साथ राजेपुर थानाध्यक्ष रणविजय सिंह, थाना अमृतपुर में थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments