Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमिड-डे मिल के 17 नमूने फेल,बीएसए को कार्यवाही के निर्देश

मिड-डे मिल के 17 नमूने फेल,बीएसए को कार्यवाही के निर्देश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन फर्रुखाबाद की जिला स्तरीय कमेटी की त्रिमासिक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे बताया गया कि मिड-डे मिल के 17 नमूने फेल पाये गये| जिनको बीएसए के पास कार्यवाही के लिए लिखा गया|
जिलाधिकारी द्वारा खाद्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों पर समय से कार्यवाही न होने पर नाराजगी जतायीगयी व निर्देशित किया इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों को चिन्हित कर स्पष्टीकरण तलब किया जाये, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि खाद्य विभाग द्वारा प्रस्तुत कृत कार्यवाही की रिपोर्ट में वाद संख्या भी अंकित की जाये| औषधि निरीक्षक रजत कुमार द्वारा जो भी मेडिकल स्टोर व हॉस्पिटल की जाँच व कार्यवाही की जाती है उसकी कोई भी आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत नही की जा रही है| पूछने पर बताया कि ऐसी कोई नियमावली नही है| इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जतायी गई व उनके प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर जानकारी लेने के निर्देश दिये गये| मिडडे मील के 17 नमूने अधोमानक पाये गये थे जिसपर बीएसए को पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये|
खाद्य विभाग को खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थो के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये| जिलाधिकारी द्वारा कहा कि कार्यवाही दिखनी चाहिए जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि खाद्य विभाग द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन समुचित रूप से नही किया जा रहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments