Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअलविदा जुमे की नमाज पर मस्जिदों में की गई बंदगी

अलविदा जुमे की नमाज पर मस्जिदों में की गई बंदगी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शु्क्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान शांति बनी रही। सड़कों पर नमाज अदा नहीं करने के फरमान का पूरी तरह से पालन किया गया। मस्जिदों के आसपास भारी संख्‍या में पुलिस बल और अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहे। नमाज के दौरान नेकी और बरकत की दुआ की गयी।

शहर के नेहरु रोड़ स्थित जामा मस्जिद मौलाना मुफ्ती मुज्जम अली ने अदा करायी| इसके साथ ही विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए लोगों पंहुचे। तमाम मस्जिदों में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था रही। नमाज को लेकर कई इलाकों में आवागम रोक दिया गया था। वहीं पुलिस प्रशासन की टीमें गश्त लगा रही थी। विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को रोजेदारों ने’अलविदा जुमे की नमाज अता की। अंतिम जुम्मे पर रोजेदारों में जबरदस्त उत्साह दिखा। रमजान को लेकर बाजारों की रंगत में निखार नजर आया |
डीएम-एसपी नें किया फ्लेग मार्च
जिलाधिकारी डा.वीके सिंह, एसपी विकास कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, सीओ सिटी प्रदीप कुमार नें शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेनें के साथ ही डीएम-एसपी नें फोर्स के साथपैदल गस्त किया| जिलाधिकारी नें बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखनें के उद्देश्य से फ्लेग मार्च किया गया है | पूरे जनपद में फ्लेग मार्च लगातार किया जा रहा है | यह कार्यवाही लगातार जारी रखी जायेगी|
शहर की मस्जिदों में कितने बजे होगी ईद की नमाज
ईद उल फितर की नमाज़ पुरानी बढ़ी ईदगाह में सुबह 9:00 बजे होगी| ईदगाह कमेटी ने मीटिंग में लिया फ़ैसला।मौलाना शमशाद अहमद चतुर्वेदी ईद की नमाज अता करायेंगे। नई ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 8.15 बजे होगी। जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मुअज्जम अली, सुनहरी मस्जिद नई बस्ती में मौलाना सैयद मेराज अली जाफरी 9 बजे ,सूफी खा स्थित दरगाह हुसैनिया मुजीविया वाली मस्जिद में सुबह 8.00 बजे दरगाह के सज्जादानशीन सैयद कारी शाह फसीह मुजीबी, टाउन हाल स्थित काजी जी मस्जिद में सुबह 8.30 बजे शहर काजी सैयद मुताहिर अली, जसमई दरवाजा स्थित मस्जिद में सुबह 8.45 बजे सज्जदानशीन शाह फुरकान अहमद ईद, फतेहगढ़ स्थित ईदगाह में सुबह 8.45 बजे ईद की नमाज इमाम मौलाना राशिद अहमद, मनिहारी स्थित एक मीनारा मस्जिद में मौलाना लईक अहमद ईद की 8.15 बजे नमाज अदा करायेंगे।

Most Popular

Recent Comments